रायपुर (mediasaheb.com)| : गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों द्वारा गुरुवार को केन्द्रीय जेल के बंदी भाईयों के बीच पहुचंकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार महिला मण्डल की बहनों ने 200 बंदी भाईयों की कलाई में राखी बांधी उपहार स्वरुप उनसे भविष्य में सतमार्ग पर चलने तथा जेल से रिहाई के बाद अच्छा नागरिक बनकर समाज की सेवा व देश की सेवा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखे गये साहित्यों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री परिवार रायपुर के जिला समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद, प्रोटोकाल/मीडिया प्रभारी अमित डोये के साथ महिला मण्डल से श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती अनोखी निषाद, श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर, श्रीमती जानकी निषाद, त्रिवेणी साहू, नम्रता साहू, वीणा बघेल, रीना वर्मा, मनीषा शर्मा नेहा साहू, सुनैना साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वश्री शिवचंद वर्मा, अजय कुमार गुप्ता, लालेश्वर गोपाल, पितांबर साहू, हीरालाल साहू एवं दिलीप निषाद का विशेष सहयोग रहा।