दुर्ग, (mediasaheb.com)| जिले के पदनाभपुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में रहने वाली एक महिला इंजीनियर ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका शिल्पा चंद्राकर रायपुर में सीएसपीडीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी। वहीं उसका पति डॉ. निखिल कौशिक शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है। बताया जाता है कि आज सुबह जब उसका पति नास्ता करने के बाद हॉस्पिटल चला गया। तब वह घर में अकेली थी। शिल्पा ने अपने दुधमुंहे दो माह के बेटे को दूध पिलाकर दूसरे कमरे में सुला दी। फिर वह अपने कमरे में जाकर फांसी पर झूल गई।
जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाए, नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना निखिल को दी। जब निखिल पहुंचा तो देखा की उसकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें अंग्रेजी अक्षरों में लिखा है कि इट इज माई फॉल्ट एंड आई एम रिसपांसिबिल फॉर इट। बहरहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले को जांच में लिया है।(हि.स.)