भोपाल(mediasaheb.com)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भोपाल आगमन पर विमानतल पर जन-प्रतिनिधियों ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी राजकीय विमानतल पर सुबह 10.55 बजे वायु सेना के विशेष विमान द्वारा आये। प्रधानमंत्री जी यहां से सेना के हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल स्थित जंबूरी मैदान के लिये रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के विमानतल आगमन पर स्वागत के अवसर पर सांसद संध्या राय, सांसद रीति पाठक, सांसद गणेश सिंह, सांसद ढाल सिंह बिसेन, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद जीएस डामोर, सांसद छत्तर सिंह, सांसद शंकर लालवानी, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद श्री कैलाश सोनी, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।