रायपुर (mediasaheb.com) राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गत दिवस राजभवन में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक गतिविधियों एवं उद्योगों के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई और इस संबंध में सुझावों का आदान-प्रदान भी किया गया। राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री वर्मा से औद्योगिक विकास से संबंधित केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही शासन की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से संबंधित योजनाओं से किस प्रकार प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्रों को लाभान्वित किया जाये, इस संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने जनजातीय उत्पादों की मार्केटिंग को मजबूत करने के संबंध में भी चर्चा की।
इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री वर्मा को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भेट के दौरान सांसद श्री संतोष पांडे भी उपस्थित थे।