लुधियाना,( mediasaheb.com) । UAE की प्रमुख श्रॉफ कंपनी पंजाब ( #Shroff_Company_Punjab )में लॉजिस्टिक पार्क ( #Logistic park ) के लिए करेगी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह लॉजिस्टिक पार्क लुधियाना के निकट किला रायपुर में 65 एकड़ जमीन पर बनेगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि लुधियाना ( #Ludhiana ) में जल्द ही करोड़ों रुपये की लागत से लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। यूएई की नामी श्राॅफ कम्पनी पार्क के लिए पहले चरण में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो एक साल में पूरा होगा । इसके अलावा यूएई के साथ कई राजनीतिक समझौते भी किए हैं। जिनमें फ़ूड प्रोसेसिंग, आयल, गैस, हेल्थ, एजूकेशन रिन्यूअल एनर्जी भी शामिल हैं।( #_Food_Processing, #_Oil, #_Gas, #_Health, #_Education #_Renewable #_Energy )
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब में कारोबार को देखते हुए पहले भी कई अहम कदम उठाए गए हैं। रेलवे की तरफ से बनाए जा रहे कॉरिडोर( #Corridor ) को लेकर भी इस इलाके में काम चल रहा है। (हि.स.)