रायपुर (mediasaheb.com) कलिंगा विश्वविद्यालय का कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग 4-5 मई, 2022 को इमर्जिंग कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजीज (RIECT-2022) में हाल में हुए नवाचारों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है। कॉन्फ्रेंस कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में हाइब्रिड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) मोड में होगा।
कॉन्फ्रेंस के संयोजक कैलाश देवांगन, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लिए बड़ी संख्या में पंजीयन किये जा चुके हैं। इस कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग, डेटा माइनिंग और वेयरहाउसिंग एज कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियालिटी और ऑगमेंटेड रियालिटी, ब्लॉकचैन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), 5G, डीप लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी इमेज प्रोसेसिंग, स्पैटियल कंप्यूटिंग, कंप्यूटर विजन और डिजिटल हेल्थ जैसे विविध विषयों पर पेपर प्रस्तुत किये जाएंगे।
संगोष्ठी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के समारोह सभागार में सुबह 10:30 बजे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई के कुलपति डॉ. एम के. वर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. कोकुला कृष्ण हरि रणनीति और नीति निदेशक, विश्व डेटा संगठन, लंदन, यूके की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
समापन समारोह 5 मई 2022 को दोपहर 3 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि डॉ. राजर्षि महापात्रा, एसोसिएट प्रोफेसर और डीन अकादमिक आईआईआईटी, नया रायपुर होंगे। मुख्य वक्ता डॉ. अरुणा ए देवस्कर प्रिंसिपल एटीएसएस कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, पुणे, डॉ. वेंकन्ना यू, सहायक प्रोफेसर, आईआईआईटी नया रायपुर, डॉ. विजय एम वधाई निदेशक, एस्ट्यूट अकादमी, शिकागो यूएसए, डॉ. मनाली क्षीरसागर यशवंतराव चव्हाण इंजीनियरिंग कॉलेज एवं डॉ. धीमान साहा सहायक प्रोफेसर आईआईटी भिलाई होंगे।