नई दिल्ली (mediasaheb.com) | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ब्रिक्स देशों पर शत-प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की धमकी दी है। जिसमें भारत एक प्रमुख सदस्य है। श्री ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने का फैसला करते हैं तो वह उन पर सौ प्रतिशत आयात शुल्क लगा देंगे।
उन्होंने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘ब्रिक्स को एक बुरे उद्देश्य के लिए बनाया गया था और उनमें से अधिकांश लोग इसे नहीं चाहते हैं… मैंने उनसे कहा कि अगर वे डॉलर के साथ खेलना चाहते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। जिस दिन वे कहेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं वे वापस आएंगे और कहेंगे हम आपसे विनती करते हैं कि ऐसा न करें।’
श्री ट्रम्प ने इससे पहले जनवरी में भी ब्रिक्स देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी कि अगर वे अमेरिकी डॉलर के लिए वैकल्पिक मुद्रा पेश करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा था,’यह विचार कि ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हम खड़े होकर देखते हैं, खत्म हो चुका है। हमें इन शत्रुतापूर्ण देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे अन्यथा उन्हें शत प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें शानदार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बिक्री को अलविदा कहने की उम्मीद करनी चाहिए।’ ब्रिक्स में 10 देश शामिल हैं जिनमें ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात है। (वार्ता)