रमेश मोदी जीवन पर्यन्त धर्म और समाज के लिए कार्य करते रहे – चंपत राय
रायपुर(mediasaheb.com)। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रमेश मोदी जी के 82 साल के जीवन के कर्म हम लोगों के सामने हैं, उनका कर्म प्रेरणा देने वाला है। उनका कर्म अमर हो गया है। वह हम सब के केंद्र बिन्दु थे, सबको ऊर्जा देते थे, ऐसे लोग समाज में दुर्लभ होते है। उन्होंने कहा कि उनके साथ के संबंधों का एकदम बिछड़ना कष्ट दायक है। भारतीय महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिनका जन्म हुआ है उनका मृत्यु अटल है। यह बात आज से 500 साल पहले तुलसी दास जी ने श्रीरामचरित मानस में लिखा है। रामायण का वर्णन करते हुए कहा- बाली जब
मरण अवस्था में था तब उनकी पत्नी रोते-रोते आई तो भगवान राम ने कहा क्यों रोती हो। तो वह बोली मेरा पति मर गया है। गीता में लिखा है आत्मा तो अमर है उसे ना जलाया जा सकता है और ना मारा जा सकता है। जीवन और मृत्यु अटल है। इस जीवन में किए कार्य अमर होते है। वैसे ही रमेश भाई मोदी जी अपने जीवन पर्यन्त धर्म और समाज के लिए कार्य किया। परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति दे। कहते है अच्छे काम करोगे तो बाधा आएगी ही। बड़े काम की बड़ी बाधा । अंततः सबको जाना है। मनुष्य को विशेष जीवन के उद्देश्य के लिए दुनिया में भेजा जाता है। उद्देश्य पूरा होने पर उन्हें बुला लिया जाता है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद की
ओर से बीटीआई ग्राउंड के सामने शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में किया गया। (स्त्रोत-शाश्वत राष्ट्रबोध)