मुंबई (mediasaheb.com)| बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आलिया नेफिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर में गल गैडोट धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं, आलिया विलेन के रोल में भी काफी जंच रही हैं। ट्रेलर को शेयर करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, ‘हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त @नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।(वार्ता)
Previous Articleनिमरत कौर ने पूरी की Section 84
Next Article आदिपुरुष’ फिल्म के संवादों में बदलाव