मुंबई, (mediasaheb.com)| प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स (#Ziddi Girls ) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है।
कॉलेज लाइफ की मस्ती, चुनौतियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को पर्दे पर जीवंत करने के लिए इस शो में अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली जैसे कलाकों को शामिल किया गया है। इनके साथ ही मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आठ-एपिसोड की यह सीरीज भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 फरवरी को हिंदी में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ रिलीज़ होगी। (वार्ता)