दुर्ग(mediasaheb.com)। सशस्त्र सीमा बल भिलाई के द्वारा सोमवार को बल मुख्यालय मरोदा सेक्टर से एनसीसी, एनएसएस, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर राष्ट्रध्वज फहराने का संदेश दिया गया।
संबंध में एसएसबी भिलाई के उपमहानिरीक्षक एसएसबी भिलाई थॉमस चाको ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के के तहत एसएसबी भिलाई के द्वारा आज से जागरुकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक के एसएसबी भिलाई के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज बल मुख्यालय मरोदा सेक्टर से एक जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से बल मुख्यालय के आसपास क्षेत्रों का भ्रमण किया गया एवं नागरिकों से अपील की गई कि वह अपने घरों एवं कार्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 14 एवं 15 अगस्त को राष्ट्रध्वज फहराएं।
आज की तिरंगा रैली में भिलाई के एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज एवं शहर के अनेक युवक एवं युवतियां शामिल हुए। डीआईजी थॉमस ने बताया कि इस मुहिम के तहत आगामी दिनों में बल के द्वारा साइकिल रैली, दुपहिया वाहन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी कंपटीशन, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, विकलांग आश्रम, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं कार्यालयों मैं जाकर लोगों से घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रध्वज फहराने की अपील की जाएगी।(हि.स)