उज्जैन। पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए तैयारियां कर रहे जिले के हजारों अभ्यर्थियों को बड़ा झटका मिला है। दरअसल भर्ती में अब आयु गणना को लेकर जो बदलाव आया है उस कारण न केवल कई अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे वहीं ऐसे अभ्यर्थियों को निराशा ही हाथ लगेगी।
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु गणना 29 सितंबर 2025 से की जाएगी, न कि 1 जनवरी 2025 से, जबकि मप्र कर्मचारी चयन मंडल, ईएसबी ने आबकारी विभाग के भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की है। पुलिस आरक्षक भर्ती में इस बदलाव के कारण, कई अभ्यर्थी जो पहले आवेदन करने के योग्य थे, अब आयु सीमा पार कर जाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
अभ्यर्थियों ने इसे लेकर ईएसबी और पुलिस हेडक्वार्टर में पत्र लिखकर आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 से करने की गुहार लगाई है। 29 सितंबर 2025 को जिन अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक है वही इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी की आयु 28 सितंबर को 33 साल हो गई तो वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता हैं। ऐसे में हजारों अभ्यर्थी हैं जिनका एक-दो महीने पहले ही 33 वर्ष पूरा हो गया। उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाएगा। अभ्यर्थियों की मांग है कि आबकारी विभाग की तरह पुलिस आरक्षक भर्ती में भी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 3 साल बाद पुलिस आरक्षक की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।