नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। शेयर बाजार लगातार 3 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 55,566.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.85 अंक यानी 0.46 फीसदी लुढ़कर 16,584.55 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 55,925.62 अंक और न्यूनतम 55,369.14 अंक तक गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल महिंद्रा एंड महंद्रा और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट कोटक बैंक और सनफार्मा के शेयर में देखी गई।
वहीं, कारोबार के दौरान निफ्टी अधिकतम 16,690 अंक तक और न्यूनतम 16,521 अंक तक गया। बाजार बंद होते वक्त निफ्टी के 27 शेयर हरे निशान पर, 21 शेयर लाल निशान पर और 2 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। हालांकि, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्की गिरावट लेकर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स कारोबार के अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,041 अंक यानी 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 55,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 309 अंक की तेजी के साथ 16,641 के स्तर पर बंद हुआ था।(हि.स.)


