रायपुर (mediasahebcom), कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा २ दिवसीय कांफ्रेंस १८ और १९ जनवरी को होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित की गई। इसका समापन आज १९ जनवरी को हुआ।
कार्यक्रम में आज बिना वायर के पेसमेकर के ऊपर चर्चा, हृदय के वाल्व की नई जानकारी दिल्ली के डॉ समीर श्रीवास्तव ने दी। हैदराबाद से आये पद्मश्री डॉ सी वेंकट एस राम ने बीएलडी प्रेशर की नियमितकरण और उसकी उपयोग में दवाओं पर चर्चा की । एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरामानी ने बताया की इसमें करीब ४०० के ऊपर देश विदेश से डॉक्टर ने शिरकत की। प्रदेश से डॉ सतिश सूर्यवंशी , डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ दिलीप रतनानी डॉ एम पी सामल डॉ जावेद अली खान डॉ प्रणय जैन डॉ मनोज गुप्ता डॉ स्नेहिल गोस्वामी और आदि डॉक्टर्स शामिल हुए।इस प्रकार चर्चा और कार्यक्रम से जब कुछ नई नीति और हृदय रोग के आधुनिक उपचार से प्रदेश के लोगों को काफी फायदा प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम में आज बिना वायर के पेसमेकर के ऊपर चर्चा, हृदय के वाल्व की नई जानकारी दिल्ली के डॉ समीर श्रीवास्तव ने दी। हैदराबाद से आये पद्मश्री डॉ सी वेंकट एस राम ने बीएलडी प्रेशर की नियमितकरण और उसकी उपयोग में दवाओं पर चर्चा की । एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरामानी ने बताया की इसमें करीब ४०० के ऊपर देश विदेश से डॉक्टर ने शिरकत की। प्रदेश से डॉ सतिश सूर्यवंशी , डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ दिलीप रतनानी डॉ एम पी सामल डॉ जावेद अली खान डॉ प्रणय जैन डॉ मनोज गुप्ता डॉ स्नेहिल गोस्वामी और आदि डॉक्टर्स शामिल हुए।इस प्रकार चर्चा और कार्यक्रम से जब कुछ नई नीति और हृदय रोग के आधुनिक उपचार से प्रदेश के लोगों को काफी फायदा प्राप्त होगा ।