प्रयागराज/दिल्ली (mediasaheb.com), उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ (#MAHAKUMBH) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (#RSS) की पहल ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं। थाली-थैला वितरण योजना ने लाखों रुपए तो बचाए ही अनेकानेक परिवारों को इसी पहल के माध्यम से महामेले से जोड़ा भी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पत्तल-दोनों के उपयोग में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी आई। अपशिष्ट (कचरा) का आकलन 40 हजार टन से अधिक का था किन्तु थाली -थैला भरपूर पहुंच जाने से इसमें 29 हजार टन की कमी आई। (वार्ता)