सरदार अर्जन सिंह जयंती🌹
*भारतीय वायुसेना के एकमात्र एयर फील्ड मार्शल*
कहते है शेर कभी बुढ़ा नही होता..99 वर्ष की आयु तक भारतीय वायु सेना के इतिहास मे एकमात्र एयर फील्ड मार्शल सरदार अर्जनसिंह रहे।
देश की एयरफोर्स के एकमात्र पाँच स्टार वाले सैन्य अधिकारी( वायुसेना )…1965 की जंग मे पाकिस्तान , सरदार अर्जन सिंह के पराक्रम से काँप गया था उन्हे देख कर खालसा के महान इतिहास की याद आ जाती है ,
“सवा लाख से एक लडाऊ..”
अपने कुशल नेतृत्व और दृढता के साथ स्थिति का सामना करते हुए भारत की विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मार्शल की प्रशंसा करते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री वाई बी चव्हाण ने कहा था
*“एयर मार्शल अर्जन सिंह हीरा हैं, वह अपने काम में दक्ष और दृढ़ होने के साथ सक्षम नेतृत्व के धनी हैं।“*
भारतीय सेनाओं के ग्रैंड-ओल्ड मैन कहे जाने वाले और मार्शल ऑफ एयरफोर्स, अर्जन सिंह के सम्मान में पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस को ‘अर्जन सिंह एयरबेस’ नाम दिया गया है,वो अंग्रेजी में मे कहते है ना ‘ लिविंग लेजेंड.’…
99 वर्ष की आयु तक वो भारतीय एयरफोर्स में युवा ऑफिसर्स के मध्य जाते , उन्हें प्रेरणा देते , अपने अनुभव साझा करते।
ये वो जीवन गाथा है जो बच्चो को स्कूल मे पढाई जानी चाहीये,माना इस देश मे सौ में निन्यानबे बेईमान भ्रष्ट नेताओ , रिश्वतखोर अधिकारीयों की भरमार है किन्तु
के बोले माँ तुमी अबले…माँ भारती का रक्षक अर्जन सिंह भी तो थे।जो उनसे मिला वो कहता था ,उस उम्र में भी वही जज़्बा था ,मानो दुश्मन पर टूट पड़ने तैयार।गुरु गोविंद सिंह द्वारा रचित शबद का एक अंश …उनके सम्मान मे देह शिवा वर मोहे इह , शुभ करमन से कबहूँ ना डरूं, जब जाये लडूं , निश्चय कर अपनी जीत करू…. जयंती के अवसर पर नमन 💐💐💐💐
*डॉ. संजय अनंत ©*