विश्वधर्मी रामेश्वर (रुई) में ‘विश्वनाथ मानवता तीर्थ भवन’ का उद्घाटन
लातूर,(mediasaheb.com) : “यदि विश्व को एक सूत्र में बाँधना है तो मानवता आवश्यक है. मानवता के बिना कोई भी देश जीवित नहीं रह सकता. देश की प्रगति के लिए मानवता और व्यक्ति का शुद्ध आचरण अत्यंत आवश्यक है. आज रामेश्वर (रुई) में विश्वनाथ के रूप में मानवता की ज्योति प्रज्वलित हुई है. जो सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए है. ” ये विचार भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र और पूर्व सांसद सुनील शास्त्री ने व्यक्त किए.
विश्व शांति केंद्र (आलंदी), माइर्स एमआईटी, पुणे, भारत और मानवता तीर्थ रामेश्वर द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित विश्व के सबसे बड़े और विशाल भवन, ‘विश्वधर्मी मानवता तीर्थ भवन’ का उद्घाटन विश्वधर्मी मानवता तीर्थ रामेश्वर में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया. वे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
मानव इतिहास के कुछ महानतम और मार्गदर्शक व्यक्तित्वों, जो सत्य, शांति, अहिंसा, प्रेम और मानवता के प्रतीक हैं, के जीवन-चिह्नों की स्थापना, पूजा और आधारशिला का अनावरण गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया.
साथ ही, मानवता की ज्योति प्रज्वलित रखने वाले डॉ. विश्वनाथ दा. कराड का जापान से आए शार्प इंडिया लिमिटेड के पूर्व महासंचालक टोमियो इसोगाई और पेजावर मठ द्वारा विशेष रूप से अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. श्रीपाल सबनीस और रामविलास वेदांती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अध्यक्ष के रूप में संत प्रवृत्ति के वैज्ञानिक पद्म भूषण डॉ. विजय भटकर थे. इस अवसर पर एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष, इस भवन के संकल्पक, वास्तुकार, योजनाकार और निर्माता, विश्वधर्मी प्रोफेसर डॉ. विश्वनाथ दा कराड भी उपस्थित थे.
विधायक रमेश कराड, माइर्स एमआईटी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रबंध ट्रस्टी डॉ. राहुल वी. कराड, अध्यक्ष डॉ. मंगेश तू कराड, माइर्स एमआईटी के ट्रस्टी ह भ प तुलसीराम दा कराड, प्रगतिशील किसान काशीराम दा. कराड, रामेश्वर (रूई) के सरपंच सचिन कराड और राजेश कराड भी उपस्थित थे.
सुनील शास्त्री ने कहा, “भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए जय जवान, जय किसान के संदेश के साथ-साथ वर्तमान युग में जय इंसान को भी जोड़ना आवश्यक है. लाल बहादुर शास्त्री ने मुझे मानवता का सपना दिखाया था, लेकिन वास्तव में डॉ. कराड ने उसे साकार किया है.”
डॉ. विजय भटकर ने कहा, “मानवता का संदेश प्रस्तुत करने वाले डॉ. विश्वनाथ कराड एक विश्वसनीय आदर्श हैं. इसी से समाज में उच्च संस्कृति का उदय होगा. इसी विचार से आदर्श समाज का निर्माण होगा. साथ ही, समरसता का संदेश गाँव-गाँव से दुनिया तक पहुँचाने की आवश्यकता है.”
प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, “विश्वधर्मी मानव तीर्थ भवन के माध्यम से विश्व शांति और विश्व कल्याण का संदेश पूरे विश्व में जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत का सच्चा स्वरूप रामेश्वर में दिखाई देता है. यह मानव तीर्थ भवन पूरे विश्व को दिशा दिखाने वाला है. यहाँ से भारतीय विचार और परंपरा का संदेश विश्व तक पहुंचेगा और सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए. भगवान गौतम बुद्ध का पंचशील और संत ज्ञानेश्वर माऊली का पसायदान मानवता के उद्धार के लिए है”
डॉ. राहुल दा. कराड ने कहा, “डॉ. कराड ने संस्था के माध्यम से मील का पत्थर साबित किया है. विश्व शांति इस संस्था का लक्ष्य है और इसी आधार पर मानव तीर्थ भवन का निर्माण किया गया है. इस भवन के माध्यम से पूरे विश्व में लोकतंत्र को मजबूत करना, आध्यात्मिकता और खेल भावना यह तीन बातें साकार होंगी.
डॉ. श्रीपाल सबनीस ने कहा, “दुनिया में शुरू हुए संघर्ष के माहौल में, मनुष्य भयभीत हो गया है. ऐसे समय में, जब हम मानवतावाद, एकता, विज्ञान और अध्यात्म का सार, संतों का संतत्व और धर्म के गुण के बारे में सोचते हैं, ये सभी यहाँ संयुक्त हैं, अर्थात मानवता सभी धर्मों का मूल मानवता है. यहीं से सात्विक और अहिंसा का विचार दुनिया का उद्धारकर्ता है. इस भवन में मानवतावाद का तीर्थ स्थल दिखाई देता है. यहां धार्मिक आदान-प्रदान देखने को मिलता है.
डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा, “डॉ. कराड के मानवतावादी विचार विश्व शांति और मानवता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने सामाजिक सद्भाव के लिए राष्ट्रीय एकता का महानतम कार्य किया है. डॉ. कराड द्वारा निर्मित विश्व-धार्मिक मानवता भवन में सभी जातियों और धर्मों के लोग बैठे हैं. रामेश्वर में सामाजिक एकता के दर्शन होना एक दुर्लभ क्षण है.”
इस अवसर पर फादर फेलिक्स मच्याडो, राहुल भंते बोधि, एडिसन सामराज, डॉ. मेहर मास्टर मूस, एज़ेकील मालेकर, सरदार सुरजीत सिंह खालसा, डॉ. फिरोज बख्त अहमद, डॉ. लेसन आज़ादी, योगी अमरनाथ, मौलाना अंसारी चतुर्वेदी, महंत रामदास, बी.के. बिन्नी सरीन, कमलताई गवई, पुष्पा बोंडे, माइकल गुनेल, इंद्रजीत भालेराव सभी ने डॉ. कराड के विश्व शांति के कार्यों में योगदान देने का आश्वासन दिया. साथ ही, उनके कार्यों को देखते हुए, उन्होंने भारत सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. वे सर्वगुण संपन्न हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए, उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए.
साथ ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. करण सिंह, पद्म विभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर और अमेरिका से डॉ. अशोक जोशी ने वीडियो के माध्यम से संदेश दिए.
इस अवसर पर लेखक लक्ष्मण घुगे द्वारा लिखित उपन्यास विश्व शांति महागाथा का विमोचन अतिथि यों द्वारा किया गया. साथ ही, वास्तुशिल्प डिजाइनर विभीषण शेप को सम्मानित किया गया।ल. डॉ. मिलिंद पात्रे ने ओंकार ध्यान का अभ्यास कराया. डॉ. मंगेश टी. कराड ने स्वागत भाषण दिया.
डॉ. गौतम बापट और प्रो. अतुल कुलकर्णी ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया. डॉ. सुचित्रा कराड-नागरे ने सभी का आभार माना.


