रायपुर (mediasaheb.com) | कलिंगा विश्वविद्यालय के फ़िल्म मेकिंग विभाग में निर्मित हिंदी फीचर फिल्म “अरण्य”का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस फिल्म के निर्माण में कलिंगा विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण और भरपूर योगदान रहा है। विश्वविद्यालय ने न केवल तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए, बल्कि शैक्षणिक मार्गदर्शन, प्रोडक्शन सपोर्ट और क्रिएटिव वातावरण प्रदान कर फिल्म को एक मजबूत स्वरूप दिया।
फिल्म “अरण्य” को एन माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन तथा नीरा एडुकॉम के बैनर तले तैयार किया गया है और यह 10 फरवरी को एन माही फ़िल्म्स ओटीटी ऐप पर रिलीज़ होने जा रही है। सामाजिक सरोकार से जुड़ी यह फिल्म जंगलों में विकास के नाम पर हो रहे अतिक्रमण, प्रशासनिक अनुमति के दुरुपयोग और आदिवासी समाज के विस्थापन जैसे गंभीर मुद्दों को संवेदनशीलता और यथार्थ के साथ प्रस्तुत करती है।
फिल्म के निर्देशक नितेश झा ने बताया कि “यह फिल्म जंगल और आदिवासी समाज के उस संघर्ष को सामने लाती है, जिसे अक्सर विकास की चमक में नजरअंदाज कर दिया जाता है। प्रशासन द्वारा दी गई अनुमतियों का दुरुपयोग कर कुछ ठेकेदार किस तरह आदिवासियों की जल-जंगल-ज़मीन छीन लेते हैं और उनके जीवन पर इसका गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यही इस फिल्म का मूल भाव है।”
कलिंगा विश्वविद्यालय के फ़िल्म मेकिंग विभाग के विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ने फिल्म को शैक्षणिक के साथ-साथ व्यावसायिक स्तर पर भी मजबूत बनाया है। विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए कैमरा इक्विपमेंट, लोकेशन सपोर्ट, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधा और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग का लाभ इस प्रोजेक्ट में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है।
छायांकन निर्देशक साहिल कुमार ने प्राकृतिक लोकेशनों पर फिल्म की सिनेमैटोग्राफी करते हुए जंगल की वास्तविक आत्मा को पर्दे पर उतारने का प्रयास किया है। फिल्म की कहानी नितेश झा, पटकथा गर्व शर्मा और संवाद अनिशा मोहंती द्वारा लिखे गए हैं, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं।
फिल्म में कलाकार और तकनीकी टीम अनिशा मोहंती, युवराज सिंह, आलोक मिश्रा, अभिषेक शर्मा, अनमोल पांडे, घर शर्मा, सुधांशु सिंह, नितेश झा, शुषांत शर्मा, गीता शर्मा, डॉ. संदीप गांधी, यशपाल बेसरा, यशु देवांगन, एरिक मलिक और अब्दुल मुनाफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
संगीत निर्देशक व गीतकार बबला बागची, आर्ट डायरेक्टर युवराज साहू, संपादन नितेश झा, सह-संपादन ईश मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर सुधांशु सिंह, लाइन प्रोड्यूसर आलोक मिश्रा, कॉस्ट्यूम व मेकअप मुस्कान विश्वकर्मा द्वारा संभाला गया है।
ऑडियो डबिंग और कलर ग्रेडिंग Archid Motion Picture ने की है, जबकि वीएफएक्स का कार्य ओंकार साहू, यशु देवांगन और अब्दुल मुनाफ ने किया है। कलिंगा विश्वविद्यालय के सहयोग और एन माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन की प्रस्तुति “अरण्य” न केवल एक फिल्म है, बल्कि समाज से संवाद करने का माध्यम है। 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के साथ यह फिल्म दर्शकों को सोचने, सवाल करने और संवेदनशील बनने का अवसर देगी।


