फिल्म ‘क्रेजी(Crazxy)’बेहतरीन थ्रिलर, परदे से नजर न हटे..
समीक्षा: डॉ. संजय अनंत
कल, अचानक फिल्म देखने का प्लान बना तो साहब कल देखी एक बेहतरीन फिल्म नाम है ‘क्रेजी(Crazxy)’
फिल्म एक थ्रिलर है,इस फिल्म को आप चाहे तो एक कलात्मक या न्यू एक्सपेरिमेंट वाली लिस्ट में भी रख सकते है।यदि फिल्म की कहानी आप सब से शेयर किया तो भाई आप में से जो भी फिल्म देखने जाएगा उसे मजा नहीं आएगा।
एक अधेड़ आयु का प्रतिष्ठित सर्जन और उसकी रेंज रोवर कार बस पूरी फिल्म में यही है…अब आप कहेंगे की अरे भाई ये बड़ी उबाऊ फिल्म होगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है
आप दम साधे डाक्टर अभिमन्यु सूद के साथ उनके साथ उनकी कार में यात्रा कर रहे है , बाकी सभी पात्र उनके न मोबाइल पर प्रगट होते है , बिना वो भी केवल आवाज
आप सब से जुड़ते है , इस डॉक्टर के बारे में धीरे धीरे आप सब कुछ जान लेते है
सोहम शाह का अद्भुत , अकल्पनीय अभिनय है इस एक पात्र वाली फिल्म का जिसका नाम है ‘क्रेजी(Crazxy)’
गिरीश कोहली ,फिल्म के निर्देशक और स्क्रिप्ट लेखक दोनों है
अभिनय का उत्कर्ष..
डॉक्टर की कार का टायर पंचर हो जाता है तेज धूप, मानसिक तनाव और इस खुद टायर बदल रहा है
इसी स्थिति में वो अपने जूनियर को जो ऑपरेशन थियेटर में है , उसे एक बहुत ही क्रिटिकल ऑपरेशन , जो वो पहली बार कर रहा है , उसे वीडियो कॉल से गाइड करता है , इसी बीच उसकी एक्स वाइफ का कॉल , किसी किडनैपर का कॉल जो दावा कर रहा है की उसकी बेटी जो एक स्पेशल चाइल्ड है उसके पास है
भाई बहुत दिनों बाद एक ऐसी फिल्म देखने को मिली की जिस में कुछ नया देखने मिला , कम खर्च में , लाज़वाब अभिनय के बूते एक बढ़िया फिल्म बनाई जा सकती है
इस फिल्म में कोई डांस, कानफाड़ू आज कल का संगीत नहीं है , बस बैकग्राउंड में एक दिल को छूने वाला गीत चलता रहता है।
यदि एक बेहतरीन पटकथा , शानदार अभिनय, कुछ नया और परदे से नजर न हटे ऐसी थ्रिलर देखना चाहते है ,तो भाई ये फिल्म जरूर देखने जाए
मैने कहानी पर कुछ नहीं लिखा क्यों की उसे बता दिया तो आप का मजा किरकिरा हो जाएगा .यदि आप पेशे से डॉक्टर है , तो फिल्म आप को और भी अपनी लगेगी , हमारी तरफ से दस में नौ
*डॉ.संजय अनंत ©*