देवरिया, (mediasaheb.com)| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गोरक्ष प्रान्त द्वारा छात्रों की उपस्थिति दर शैक्षिक परिसरों में लगातार कम को लेकर अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक गोरक्ष प्रांत के समस्त 17 संगठनात्मक जिलों में रथयात्रा के द्वारा परिसर चलो अभियान चला रही।आज रथयात्रा यहां पहुंची।
विद्यार्थी परिषद मानना है कि कोरोना काल के बाद शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। परिसर एवं कक्षा की शिक्षा एक विद्यार्थी के समाजीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिससे वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझता है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा चलाए जा रहे ‘परिसर चलो रथ’ के माध्यम से जिलों में जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा।(वार्ता)