रायपुर (mediasaheb.com), मैट्स विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न क्लबों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया, यह कार्यक्रम मैट्स विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तर के क्लबों के लिए छात्रों के उन्मुखीकरण पर केंद्रित था, जो इस प्रकार रहे- मैट्स ओरेटर्स क्लब, मैट्स टेक इनोवेटर्स क्लब, मैट्स क्रिएटिव क्लब, मैट्स स्टार्टअप क्लब, मैट्स ग्रीन वॉरियर्स, मैट्स वेलनेस सर्कल, मैट्स स्पोर्ट्स क्लब, मैट्स लेंसमास्टर्स, मैट्स आउटरीच पहल, मैट्स रोबोटेक यह क्लब विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे तथा विश्वविद्यालय तथा बाहर की सर्वांगीण गतिविधियाँ संचालित करेंगे
कार्यक्रम में माननीय कुलाधिपति मैट्स विश्वविद्यालय श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. डॉ. के.पी.यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने प्रेरक शब्दों से विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा क्लबों के पदाधिकारियाँ एवं छात्रों को शपथ दिलायी
इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष एवं अध्यापकगण तथा विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित थे शपथ ग्रहण मैट्स विश्वविद्यालय के रायपुर कैंपस में अयोजित किया गया