नई दिल्ली (mediasaheb.com)। Supreme Court ने स्कूलों में कॉमन ड्रेस कोड लागू करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये ऐसा मसला नहीं है जिस पर कोर्ट फैसला करे। भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय के पुत्र निखिल उपाध्याय ने दायर याचिका में कहा है कि कॉमन ड्रेस कोड से छात्रों में सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का भाव बढ़ेगा। कॉमन ड्रेस कोड शैक्षणिक संस्थाओं में समानता, भाईचारा, एकता और राष्ट्रीय अखंडता को बढ़ावा देगा। याचिका में कहा गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, सिंगापुर और चीन के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में कॉमन ड्रेस कोड है। याचिका में कहा गया है कि अगर सभी छात्रों के लिए कॉमन ड्रेस कोड होगा तो कपड़ों के भीतर हथियार छिपाकर लाने की आशंका खत्म हो जाएगी। कॉमन ड्रेस कोड न सिर्फ हिंसा को कम करेगा बल्कि इससे सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनेगा।(हि.स.)
स्कूलों में कॉमन ड्रेस कोड लागू करने की मांग पर Supreme Court का सुनवाई से इनकार
By mediasaheb