मुंबई (mediasaheb.com)| विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एसबीआई, आईसीआईआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट से उबरकर आज मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.06 अंक की तेजी के साथ 71,595.49 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.55 अंक चढ़कर 21,782.50 अंक हो गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट का रुख रहा। इससे मिडकैप 0.82 प्रतिशत गिरकर 39,569.57 अंक और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत का नुकसान उठाकर 45,650.30 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3932 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1316 में लिवाली जबकि 2518 में बिकवाली हुई वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही। बीएसई के पांच समूहों में लिवाली हुई। इससे एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.37, हेल्थकेयर 0.34, बैंकिंग 1.48 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर मजबूत रहे। वहीं, ऊर्जा 1.30, इंडस्ट्रियल्स 1.21, दूरसंचार 1.45, यूटिलिटीज 1.36, धातु 1.62, तेल एवं गैस 1.97, पावर 1.10 और कैपिटल गुड्स समूह के शेयर 0.86 प्रतिशत गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.02, जापान का निक्केई 0.09 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही। कारोबार की शुरूआत में 18 अंक फिसलकर 71,410.29 अंक पर खुला सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 71,200.31 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 71,676.49 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 71,428.43 अंक के मुकाबले 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,595.49 अंक पर रहा।
वहीं, निफ्टी नौ अंक बढ़कर 21,727.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,629.90 अंक के निचले जबकि 21,804.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,717.95 अंक की तुलना में 0.30 प्रतिशत चढ़कर 21,782.50 अंक हो गया। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एसबीआई 3.55, सन फार्मा 2.31, आईसीआईआई बैंक 2.14, एक्सिस बैंक 1.39, बजाज फाइनेंस 1.17, टाइटन 1.17, नेस्ले इंडिया 1.09, एशियन पेंट 0.76, कोटक बैंक 0.69, रिलायंस 0.67, इंडसइंड बैंक 0.55, विप्रो 0.29, आईटीसी 0.28, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26, टेक महिंद्रा 0.15 और बजाज फिनसर्व 0.03 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.40, भारती एयरटेल 1.88, एनटीपीसी 1.84, टाटा स्टील 1.67, इंफ़ोसिस 1.39, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.27, पावरग्रिड 1.12, टाटा मोटर्स 1.03, मारुति 0.56, अल्ट्रासिमको 0.51, एलटी 0.38, एचसीएल टेक 0.15 और टीसीएस के शेयरों ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)
Friday, January 30
Breaking News
- उड़नपरी’ पीटी ऊषा को बड़ा सदमा, पति वी. श्रीनिवासन का निधन
- U-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नया ट्विस्ट, इंग्लैंड बिगाड़ सकता है भारत-पाक मुकाबला
- WPL 2026: इन 4 खिलाड़ियों ने बदली RCB की किस्मत, फाइनल जीतकर इतिहास रचने से एक कदम दूर
- चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, बाजार खुलते ही ₹24,000 टूटी; सोना भी फिसला
- एमपी से यूपी और नेपाल तक, 300 बेटियां बागेश्वर धाम में लेंगी सात फेरे, गरीब और अनाथ भी शामिल
- Volkswagen India 2026 में लॉन्च करेगी 5 नई कारें, Tayron R-Line होगी पहली
- US से डील कब होगी? टैरिफ पर नो-टेंशन, इकोनॉमिक सर्वे में सामने आईं बड़ी बातें
- बच्चों की डिजिटल लत बढ़ती चिंता, सोशल मीडिया पर एज लिमिट लागू करने की तैयारी
- कस्टम हायरिंग स्कीम से प्रतीक ने अपने कृषि कार्य को बनाया आसान
- लाडली बहना योजना: लाभार्थी महिलाएं 33वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं


