मुंबई, (mediasaheb.com)| विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियों के जारी होने वाले तिमाही नतीजे को लेकर उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरकर आज आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक अर्थात 0.70 प्रतिशत की छलांग लगाकर 71,683.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 21,622.40 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,204.77 अंक और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर 44,440.69 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3912 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2468 में तेजी जबकि 1337 में गिरावट रही वहीं 107 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में लिवाली जबकि सात के बिकवाली हुई।
विश्लेषकों के अनुसार, चार दिग्गज कंपनियां आज अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। इसमें बाजार मूल्य के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है। इसके अलावा बाजार आज आने वाले सोनी-ज़ी विलय पर फैसले का इंतजार कर रहा है।
इससे बड़े के सभी 20 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 1.44, सीडी 1.03, ऊर्जा 1.58, एफएमसीजी 1.15, वित्तीय सेवाएं 0.60, हेल्थकेयर 0.69, इंडस्ट्रियल्स 1.62, आईटी 1.06, दूरसंचार 1.79, यूटिलिटीज 1.15, ऑटो 1.16, बैंकिंग 0.06, कैपिटल गुड्स 1.45, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.04, धातु 1.69, तेल एवं गैस 2.17, पावर 1.17, रियल्टी 0.70, टेक 1.29 और सर्विसेज 0.04 प्रतिशत उछल गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.52, जर्मनी का डैक्स 0.23 और जापान का निक्केई 1.40 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.54 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.47 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)