मुंबई, (mediasaheb.com)| विश्व बाजार के मजबूत रुझान के बीच चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर, अनुमान से अधिक मजबूत रहने की बदौलत हुई चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार में करीब एक प्रतिशत की तेजी रही।बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक अर्थात 0.86 प्रतिशत की छलांग लगाकर 65,387.16 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.50 अंक यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 19,435.30 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत की तेजी लेकर 31,435.62 अंक और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 37,420.53 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2184 में लिवाली जबकि 1479 में बिकवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 44 कंपनियों में तेजी जबकि शेष सात में गिरावट रही।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का जीडीपी आंकड़ा 7.8 प्रतिशत रहा, जो पिछली चार तिमाहियों में उच्चतम है और रिजर्व बैंक के अनुमान से अधिक है। इससे उत्साहित निवेशकों को लिवाली की बदौलत बीएसई में केवल हेल्थकेयर की 0.60 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 20 समूहों में तेजी रही। इस दौरान धातु 3.32, यूटिलिटीज 3.09, दूरसंचार 2.73, पावर 2.73, कमोडिटीज 1.57, सीडी 0.95, ऊर्जा 1.48, एफएमसीजी 0.27, वित्तीय सेवाएं 0.84, इंडस्ट्रियल्स 0.57, आईटी 1.02, ऑटो 1.58, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 0.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.25, तेल एवं गैस 1.85, रियल्टी 0.96, टेक 0.99 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.84 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53, जर्मनी का डैक्स 0.06, जापान का निक्केई 0.28 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43 प्रतिशत मजबूत रहा।(वार्ता)