मुंबई (mediasaheb.com)| वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर बाइस दिग्गज कंपनियों में तेजी के बावजूद बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलटी के साथ ही रिलायंस और टाटा स्टील समेत 8 कंपनियों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट के दबाव में आज शेयर बाजार फिसल गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.68 अंक गिरकर 61904.52 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18.10 अंक उतरकर 18297 अंक पर आ गया। वहीं, बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 26,286.35 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,641.57 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान में कुल 3632 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2039 में तेजी जबकि 1443 में गिरावट रही वहीं 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियों में लिवाली जबकि 21 में बिकवाली हुई। BSE के महज छह समूह में गिरावट जबकि शेष 13 में तेजी का रुख रहा। इस दाैरान ऊर्जा 0.04, हेल्थकेयर 0.65, इंडस्ट्रियल्स 0.92, कैपिटल गुड्स 1.94, धातु 1.25 और टेक समूह के शेयर 0.19 प्रतिशत गिर गए। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.20 और जापान का निक्केई 0.02 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.09, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 प्रतिशत उतर गया।(वार्ता)
Thursday, April 24
Breaking News
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई
- पहलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन की ये साजिश है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: पीएम मोदी
- शेन वॉर्न की गेंद पर अपरकट से डरते थे सचिन तेंदुलकर, ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
- वीआईटी भोपाल में “मैटेरियल्स और कम्प्यूटेशनल साइंसेज़ में नवीनतम प्रगति” पर संगोष्ठी का आयोजन
- बस की चपेट में आने से नगर निगम कर्मचारी की मौत
- अलका को उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर सम्मान, मल्लिका ऑफ़ द सविताली का खिताब भी
- ट्रेंट बोल्ट ने कहा- रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और टीम को रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभायेंगे
- शासकीय स्कूल पर हो रहा बेखौफ कब्जा, विभाग बना अनजान, जांच की उठ रही मांग
- राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा अंतर्गत नुक्कड़ नाटक आयोजित
- सुशासन तिहार: श्रम कार्ड बनने से श्रमिकों के चेहरे खिले