मुंबई (mediasaheb.com)| वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर बाइस दिग्गज कंपनियों में तेजी के बावजूद बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलटी के साथ ही रिलायंस और टाटा स्टील समेत 8 कंपनियों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट के दबाव में आज शेयर बाजार फिसल गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.68 अंक गिरकर 61904.52 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18.10 अंक उतरकर 18297 अंक पर आ गया। वहीं, बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 26,286.35 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,641.57 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान में कुल 3632 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2039 में तेजी जबकि 1443 में गिरावट रही वहीं 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियों में लिवाली जबकि 21 में बिकवाली हुई। BSE के महज छह समूह में गिरावट जबकि शेष 13 में तेजी का रुख रहा। इस दाैरान ऊर्जा 0.04, हेल्थकेयर 0.65, इंडस्ट्रियल्स 0.92, कैपिटल गुड्स 1.94, धातु 1.25 और टेक समूह के शेयर 0.19 प्रतिशत गिर गए। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.20 और जापान का निक्केई 0.02 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.09, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 प्रतिशत उतर गया।(वार्ता)
Saturday, September 14
Breaking News
- छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थानों के लिए 2024-25 शिक्षा सत्र के अवकाश की घोषणा
- अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मैट्स विश्वविद्यालय ने छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए वेब स्क्रैपिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया
- सैप्सिस: ख़ामोशी से मारने वाला एक रोग
- अदाणी कौशल विकास केंद्र, साल्ही के पांच प्रशिक्षुओं को तेलंगाना की प्रसिद्ध कंपनी में मिला रोजगार
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू
- ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री श्री साय
- फ़िरोज़ गाँधी, जिन्हे उनके अपनों ने भुला दिया
- चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति
- हाल ए बिलासपुर