मुंबई (mediasaheb.com)| संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार और मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका। देश के प्रमुख शेयर बाजारों BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ ही अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार भी बंद रहा है।कारोबारियो का कहना है कि अब सोमवार को सामान्य कामकाज होगा क्योंकि आज शुक्रवार है जो कारोबार का अंतिम साप्ताहिक दिन होता है।(वार्ता)
Previous Articleछत्तीसगढ़ में होस्टल में रहने वाले 14 छात्र CORONA संक्रमित मिले
Next Article Covid संक्रमित मामले 49 हजार के करीब


