मुंबई (mediasaheb.com) | अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में एक बार और बढ़ोतरी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और तिमाही परिणाम मजबूत रहने से टीसीएस समेत तेरह कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में उछाल रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 164.99 अंक की तेजी लेकर 65,558.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.45 अंक चढ़कर 19,413.75 अंक पर पहुंच गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.64 प्रतिशत की गिरावट लेकर 29,100.88 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत लुढ़ककर 33,322.13 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3589 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1328 में लिवाली जबकि 2120 में बिकवाली हुई वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की कंपनियां हरे जबकि शेष 25 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जून में खुदरा महंगाई घटी है। इस फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल ब्याज दरों में कम से कम एक बार और बढ़ोतरी कर सकता है। इससे विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। वहीं, स्थानीय स्तर पर जून में खुदरा महंगाई दर के बढ़कर 4.81 प्रतिशत होने के बावजूद औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर बढ़कर 5.2 प्रतिशत होने और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही टीसीएस का मुनाफा 16.8 प्रतिशत बढ़कर 11074 करोड़ रुपए होने से उसके शेयरों में ढाई प्रतिशत की तेजी से शेयर बाजार को बल मिला।
इस दौरान बीएसई के छह समूहों में तेजी जबकि शेष 13 में गिरावट रही। वित्तीय सेवाएं 0.21, आईटी 1.75, बैंकिंग 0.21, धातु 0.49, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयरों 1.45 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, जर्मनी का डैक्स 0.40, जापान का निक्केई 1.49, हांगकांग का हैंगसेंग 2.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.26 प्रतिशत चढ़ गया।इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टीसीएस 2.47, इंफोसिस 2.40, बजाज फिनसर्व 1.51, टेक महिंद्रा 1.35, आईसीआईसीआई बैंक 1.32, एक्सिस बैंक 1.22, विप्रो 0.70, एचडीएफसी बैंक 0.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27, टाटा स्टील 0.22 और अल्ट्रा सिमको 0.08 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, पावर ग्रिड 3.63, मारुति 1.86, एनटीपीसी 1.44, रिलायंस 0.83, एसबीआई 0.57, एलटी 0.06 और टाटा मोटर्स ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)
Thursday, January 8
Breaking News
- 8 जनवरी का राशिफल: जानें आपके राशि के लिए इस दिन के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं
- सीएम योगी का बड़ा फैसला: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त, अभ्यर्थियों में हलचल
- कोयल नदी रेलवे पुल में दरार से हड़कंप, 2 महीने तक कई ट्रेनें रद्द, लोहरदगा स्टेशन बंद
- सरिस्का में CTH–बफर जोन पर मंथन, 9 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं; नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
- PM-KISAN पर बड़ा ऐलान संभव! बजट 2026 में बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि, जानें कितनी होगी नई किश्त
- पीडीएस के तहत छत्तीसगढ़ में 2.73 करोड़ लोग को खाद्यान्न सुरक्षा
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रभास पाटन में 72 घंटे गूंजेगा अखंड ओंकार नाद, पीएम मोदी की होगी सहभागिता
- मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य में राष्ट्रीय उपलब्धि, रायपुर जिला अस्पताल को मिला IPHL सर्टिफिकेट
- योजना सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए: डॉ. मोहन यादव
- विवादित पोस्ट मामला: नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत


