रायपुर (mediasaheb.com)| छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी 24 जुलाई को प्रदेश के मुखिया मा. विष्णु देव साय जी, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ से मुलाकात की, छत्रपति शिवाजी महाराज भवन गोंदवारा में छात्रावास सुविधा का विस्तार और सामाजिक भवन संबंधित ज्ञापन सौपा गया ।
कुनबी समाज महासंगठन द्वारा मानव सेवा में योगदान की समस्त जानकारी के साथ ही कुनबी समाज के बच्चों के लिये छात्रावास बनाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री जी को आगामी वर्ष में होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के शोभायात्रा के विषय में बताया गया। जिसमें उन्होंने समय पर बताने कहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सच्चिदानंद उपासने जी ने इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा की जानकारी दी और उन्हें कुनबी समाज की जानकारी दी । कुनबी समाज के अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर ने अब तक समाज द्वारा किए गए मानव सेवा से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री महोदय को समाज की वार्षिक पत्रिका “कुनबी दर्शन”और पॉलिथीन मुक्त छत्तीसगढ़ के प्रतीक, कपड़े की थैली भेंट की
प्रदेश सचिव अमित डोये ने सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए प्रदेश सचिव अमित डोये, दानेश्वर रावत, गोपाल कुथे, वनिता कुथे, पंकज ब्राम्हणकर, निकेश तितरमारे, दिनेश पागोटे, वासुदेव फुंडे, हेमराज हाथीमारे, विजेता शेंडे, संगीता भंडारकर, दिलीप गेडेकर आदि उपस्थित थे ।