बेमेतरा (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ में बेमेतरा ज़िले के पिरदा में मौजूद स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में हुए विस्फोट के बाद संयंत्र की स्थिति को देखते हुए हालात को सामान्य करने के लिए सेना से मदद माँगी गयी है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही घंटों में सेना की तकनीकी विशेषज्ञ टीम बारुद संयंत्र पहुँच जाएगी। संयंत्र में विस्फोट के बाद से हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही तमाम कोशिशें असफल हो रही हैं। इसकी एकमात्र वजह संयंत्र में लगातार हो रहा गैस रिसाव है। ये गैस रिसाव धमाके के बाद मलबे में तब्दील पीटीएम प्लांट के पास मौजूद विशालकाय कैप्सूलों से को हो रहा है। फ़ैक्ट्री के भीतर जगह जगह बारुद फैला हुआ है। इससे यह आशंका बनी हुई है कि संयंत्र में फिर से विस्फोट ना हो जाए | (वार्ता)