- चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के 76 वाँ वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- चंद्रनाहू समाज के प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजन अईरसा रोटी से वजन कर किया गया स्वागत
- ग्राम सलौनीकला में समाजिक भवन हेतु 30 लाख रुपये की स्वीकृति, समाज के लिए रायपुर में कलेक्टर गाइडलाइंस के 10 प्रतिशत दर पर जमीन देने की घोषणा
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की अहम भूमिका
- ग्रामीण आजीविका का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेंगे गौठान
रायपुर (mediasaheb.com) | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला जल्द अस्तित्व में आएगा। इसके लिए जल्द ही ओएसडी की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सलौनीकला में आयोजित चंद्रनाहू (चंद्रा) विकास महासमिति के 76वाँ वार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्राम सलौनीकला में चंद्रा समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रायपुर के अमलीडीह में समाज के भवन हेतु कलेक्टर गाइडलाइंस दर के 10 प्रतिशत मूल्य पर जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार हेतु जोंक डायवर्सन अर्जुनी की ऊँचाई बढ़ाने हेतु विभागीय परीक्षण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में चंद्रनाहू समाज की महिलाओं द्वारा बनाए गए लगभग 100 किलोग्राम छत्तीसगढ़ी व्यंजन अईरसा रोटी से तौलकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।