रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार सुबह मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रायपुर-उरकुरा के बीच उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस पर ट्रैक किनारे मौजूद एक पोल जा गिरा जिससे कम से कम छह यात्री घायल हो गये। जब यह हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन चल रही थी। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा हैं। रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने इस पूरे घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं।(वार्ता)
Previous Articleममता ने कट्टर मुसलमानों के दबाव में साधु संत समाज पर हमला किया शुरू: PM नरेंद्र मोदी
Next Article पुस्तक समीक्षा : सन्नाटे भी बोल उठेंगे