नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि यह बहुत बड़ी बात है कि श्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आमंत्रण पाने वाले दुनिया के पहले नेताओं में शामिल हैं। श्री थरूर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, “यह एक अच्छा संकेत है कि हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्रपति ट्रंप से निमंत्रण प्राप्त करने वाले पहले विश्व नेताओं में से हैं। पहले यही सबसे महत्वपूर्ण बात है कि श्री मोदी निमंत्रण पाने वाले पहले नेताओं में हैं। अब हम सबको इस बात की प्रतीक्षा हैं कि श्री ट्रंप और श्री मोदी के बीच हुई मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होनी है और क्या विचार विमर्श इनमें हुआ उसका इंतजार सबको है।(वार्ता)