हरे निशान में खुला Share Market

Share market open in green mark

नई दिल्ली,(mediasaheb.com) । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 984.64 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 53,776.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 323.65 अंक यानी 2.05 फीसदी उछलकर 16,133.05 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

इससे पहले 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गिरावट से उबरते हुए 773 अंक यानी 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 240 अंक यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त है। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी पर टॉप गेनर रहे।

उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक यानी 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 431 अंक यानी 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट से निवेशकों का 6.7 लाख करोड़ रुपये डूब गया।(हि.स.)