सुकमा, (mediasaheb.com) दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा में चुनावी संग्राम छिड़ा है उसी बीच सुकमा ईलाके से जो खबर आ रही है वह माओवादियों और उनके पैरोकारों को और निशाने पर लाएगी।
माओवादियों ने अपने प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले दोरनापाल जगरगुंडा सड़क पर बडी संख्या में पर्चे फेंके हैं और सड़कों पर लकड़ियाँ डाल कर उसे जाम कर दिया।
माओवादियों ने पर्चे में कश्मीर (kashmir ) में धारा 370 ( Section 370 )और 35A को बहाल करने की माँग लिखी है साथ ही कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को वापस लेने की बात लिखी है।
दोरनापाल पोलमपल्ली के बीच गोरकुंडा ईलाके में माओवादियों की ओर से यह पर्चे फेंके गए हैं।