बिलासपुर (media saheb.com) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31.01.2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को आज दिनांक को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन सह कार्मिक) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल की मौजूदगी में श्री मन्टु तरल महाप्रबंधक (वित्त), श्री संजय डे महाप्रबंधक (विद्युत यांत्रिकी), श्री सीताराम ताम्रकार मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), श्री प्रभाश कुमार सिंह वरीय प्रबंधक वित्त विभाग, श्री एम. रंगा रेड्डी वरीय प्रबंधक मासंवि विभाग, श्री के.बी. राजू उप प्रबंधक पर्यावरण विभाग, श्री सुभाष कुमार पेठे कार्यालय अधीक्षक पीएफ-पेंशन विभाग, श्री नील सिंह परिहार विक्रय विपणन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।