बिलासपुर (mediasaheb.com) |केबिनेट के अपाईटमेंट कमेटी (एसीसी) ने एसईसीएल के डायरेक्टर पर्सनल डाॅ. आर.एस. झा की सेवाअवधि को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। श्री झा का बतौर एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का 5 वर्ष का कार्यकाल 30 सितम्बर 2019 को समाप्त होना था। केबिनेट के अपाईटमेंट कमेटी (एसीसी) के आदेश के बाद श्री झा दिनांक 31.01.2021 तक एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का पद संभालेंगे।
श्री झा ने एसईसीएल में अपने निदेशक (कार्मिक) के 5 वर्ष के कार्यकाल में मानवशक्ति युक्तिकरण, कौशल विकास कार्यों, एसईसीएल कर्मियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि आदि जैसे कल्याणकारी कार्यों में अहम योगदान दिया है। डाॅ. झा ने भारत सरकार के कल्याणकारी योजनाआंे जैसे स्वच्छ विद्यालय, कौशल भारत आदि को एसईसीएल में लागू करने में अहम भूमिका निभाई है।
डाॅ. आर.एस.झा अपने सहभागी प्रबंधन शैली के चलते एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य न केवल कर्मियों के मध्य लोकप्रिय रहे वरन् मानव संसाधन के सिद्धहस्तजनों के मध्य भी इनकी सराहना की जाती है।
डाॅ. झा एसईसीएल बोर्ड के सदस्य होने के साथ-साथ इसकी दो सहायक कम्पनियाॅं- छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेलवे लिमिटेड के बोर्ड के भी सदस्य हैं। वे कोलमाईन्स प्रोविडेन्ट फण्ड आर्गनाईजेशन के बोर्ड आफ ट्रस्टी हैं तथा टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रुव्हमेंट प्रोग्राम-।।, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बिलासपुर के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमेन भी रह चुके हैं।
डाॅ. झा द्वारा दीर्घकाल में कोयला उद्योग के उन्नयन और विकास के लिए किए गए उनके कार्यों के चलते उन्हें 17 फरवरी 2019 को ’प्राईड आफ एच.आर. प्रोफेशन इन पीएसयू अवार्ड’ से नवाजा गया। श्री झा को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट को नई दिशा प्रदान करने एवं कई जटिल कार्यों को रिकार्ड समय में सम्पादित करने पर 17 फरवरी 2018 को ’100 मोस्ट टैलेन्टेड ग्लोबल एच.आर. लीडर्स’ के खिताब से भी नवाजा गया है। डाॅ. झा की अगुवाई में एचआर के क्षेत्र में ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के नियोजन, एसईसीएल के चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सुविधा का विस्तार किए जाने, सीएसआर के तहत वशवर्ती क्षेत्रों में सम्पन्न कराए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यों व एसईसीएल में कार्यरत कर्मियों के लिए डिसेंट हाउसिंग के तहत काॅलोनियों के आवासों के जिर्णोद्धार हेतु कई सफल प्रयास किए हैं, इन्हें उनके इन्हीं प्रयासों के लिए 15 फरवरी 2019 को ’बेस्ट एचआर आर्गनाईजेशन टू वर्क अवार्ड’ से नवाजा गया।
श्री झा के सेवाकाल में विस्तार से एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी में हर्ष व्याप्त है।
SECL के निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा के सेवाकाल में वृद्धि से कर्मियों में हर्ष व्याप्त
