बिलासपुर (mediasaheb.com) |एसईसीएल महिला कल्याण समाज इंदिरा विहार द्वारा दिनांक 21.08.2022 को एसईसीएल की प्रथम महिला श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षाद्वय श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती रीता पाल के मुख्य आतिथ्य में सावन उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया, उपरांत सरस्वती वंदना रूबी हनीफी द्वारा प्रस्तुत किया गया, स्वागत नृत्य कृति गंगाजली, पुष्पा पटेल, रेहाना खान, राखी कोष्ठा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ियों में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ शेफाली घोष, उषा चन्द्रा, कविता घोष, दुर्गेश साहू, सरला शर्मा, प्रभा तिवारी, आभा पाण्डेय, हिमेश्वरी राठौर, सरिता चौहान, शान्ति साहू, गीता रावत, विनिता मसीह, सुभाषिनी सिन्हा, सीमा दिघ्रस्कर, प्रीति रवि, भानुमति, माया कपाले, किरण ठाकुर किरण पाण्डेय, सविता ठाकुर, वंदनलीना राज द्वारा दी गयी।
इस अवसर पर एसईसीएल की प्रथम महिला श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने कार्यक्रम के प्रस्तुतियों की अत्यंत प्रशंसा की एवं महिला कल्याण समाज, इंदिरा विहार द्वारा समाज कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक समाज कल्याण की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से सावन सुन्दरी का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम-सरला शर्मा, द्वितीय-रेहाना खान एवं तृतीय-इंदु तिवारी रहीं जिन्हें मुख्य अतिथि के करकमलों से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित श्रद्धा महिला मण्डल की अन्य सदस्याएँ, विप्स पदाधिकारीगण, महिला कल्याण समाज नर्मदा क्लब की सदस्याएँ व भारी संख्या में इंदिरा विहार कॉलोनी की महिलाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व माधुरी तिवारी ने निभाया जबकि कार्यक्रम के अंत में कृति गंगाजलि ने समस्त उपस्थितों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला कल्याण समाज की सचिव माधुरी तिवारी, सह-सचिव रेहाना खान, सलाहकार शालू दुबे, सांस्कृतिक सचिव कृति गंगाजलि, वसुन्धरा राव, रेणुका मसीह, फरीदा हुसैन, दीपज्योति रानी, मृदुला, सुनीता जायसवाल, कविता घोष का सराहनीय योगदान रहा ।
Thursday, January 29
Breaking News
- बिना सिम और नेटवर्क भी iPhone पर इंटरनेट? Elon Musk का Starlink देगा सैटेलाइट कनेक्शन
- भोपाल में प्रॉपर्टी रेट में 20% तक की तेजी, इन इलाकों में बढ़ी बिक्री
- अब तक एक लाख 57 हजार ग्रामीण कृषकों ने लिया मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन
- पीएम सूर्य घर योजना में अब तक 29 हजार 275 उपभोक्ताओं के खातों में पहुंची 228 करोड़ से अधिक की सब्सिडी
- रबी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने चार्ज 400 केवी टावरों में की गई स्ट्रेंथनिंग
- 2 महीने में 1.6 लाख कुत्तों की नसबंदी? झारखंड के आंकड़ों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
- भारत और यूरोपियन यूनियन ट्रेड डील से राज्यों को भी मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- बेहतर शिक्षा से सशक्त हो रहा प्रदेश के बच्चों का भविष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- कौशल और भाषा प्रशिक्षण से युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार : राज्यमंत्री श्रीमती गौर
- विदिशा में पहली बार मोबाइल एप से जनगणना, अगले छह माह घर-घर दस्तक देंगे कर्मचारी


