मुंबई (mediasaheb.com)| बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी मां नरगिस की जयंती पर भावुक हो गये। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नरगिस की आज 01 जून को जयंती है। इस अवसर पर संजय दत्त भावुक हो गये। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अपनी मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा। मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, हैप्पी बर्थडे मां। मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं। काश आप मेरे साथ होतीं। मुझे जीना सिखातीं जैसे कि आप चाहती थीं। मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आपको गर्व होता होगा. लव यू मां, मैं आपको बहुत मिस करता हूं।(वार्ता)