बिलासपुर (mediasaheb.com)| अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगठन नीदर लैंड व हिन्दी परिषद नीदर लैंड द्वारा सयुंक्त लेखक समीक्षक, आलोचक व द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट श्री संजय अनंत को सम्मानित किया गया, *नीदर लैंड की राष्ट्रभाषा डच ( हिन्दी अनुवाद के साथ ) मे जारी प्रशस्ति पत्र मे संजय जी के हिन्दी भाषा के प्रसार प्रचार मे उनके अभूतपूर्व योगदान का उल्लेख किया गया है*, उन्हें प्रवासी हिन्दी साहित्य मे योगदान व समकालीन हिन्दी साहित्य की निरंतर समीक्षा के लिए यह सम्मान दिया गया |
द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने बताया की विगत दिनों संजय जी अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य गोष्ठी मे मुख्य अथिति थे, जिस मे फिज़ी, मारिशस, ब्रिटेन, अमेरिका , सुरीनाम, सिंगापुर व नीदर लैंड के प्रवासी व स्थाई बसे भारत वंशी हिन्दी रचनाधर्मी सम्मिलित हुए थे, व भारत सरकार के राजनायिक बिश्केक किर्गिज़स्तान मे भारतीय दूतावास मे द्वितीय सचिव शिव मोहन जी विशिष्ट अथिति थे |
*डॉ रायजादा ने बताया की संजय जी द्वारा लिखित बारह श्रेष्ठ समकालीन प्रवासी हिन्दी साहित्यकारों की प्रतिनिधि रचनाओं की विस्तृत समीक्षा का ग्रन्थ आने वाले माह मे प्रकाशित होने जा रहा है* *जिसे विश्व स्तर पर एक अति महत्वपूर्ण समीक्षा कृति माना जा रहा है* विमल साहित्य संस्थान की अध्यक्ष डॉ भारती भट्टाचार्य ने इस सम्मान के लिए संजय जी को बधाई दी है वरिष्ठ कांग्रेसी व समाज सेवी अपूर्व तिवारी, प्रफुल्ल सिन्हा , उद्योगपति दीपक वर्मा, भावेश चौहान ने इस नगर को गौरव प्रदान करने वाला क्षण बताया है राज्य सहकारिता बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश पाण्डेय जी ने संजय जी को हार्दिक बधाई दी है |
*मिडिया प्रभारी**डॉ अविजित रायजादा*प्रदेश उपाध्यक्ष द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट