बिलासपुर (mediasaheb.com)| सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र, छात्राओं ( बैच 1975) के ,पेंच अभयारण्य सिवनी मे सम्पन्न सम्मेलन मे एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया गया की छत्तीसगढ़ की सभी स्कूल के सभी बच्चों तक राष्ट्रवाद, सनातन संस्कृति, संस्कार वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर का पाठ्यक्रम व शिक्षा पद्धति छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों मे लागू की जाय। सम्मेलन मे आए सभी भैया / बहनो ने धर्मान्तरण, शिक्षा की आड़ मे देश विरोधी मानसिकता बच्चों के मन मे पोषित करने का,जो कुत्सित प्रयास एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है, उस पर चिंता व्यक्त की है, कार्यक्रम के संयोजक व प्रसिद्ध लेखक, समीक्षक संजय अनंत ने जानकारी देते हुए बताया की समूह की ओर इस सम्बन्ध मे ज्ञापन उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव व शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा व विनम्र मांग की जाएगी की छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रवादी, सनातन संस्कार वाली शिक्षा व्यवस्था हर स्कूल मे हो और इस पर आधारित पाठ्यक्रम हो |
इस आयोजन मे विभिन्न कार्य क्षेत्र मे उपलब्धि पाने वाले भैया बहनो को सम्मानित किया गया | इस मे बिलासपुर से संजय अनंत जी को साहित्य के क्षेत्र मे, डॉ मनीष बुधिया को चिकित्सा के क्षेत्र मे, लिटिल हार्ट स्कूल की प्राचार्या निवेदिता शोम को शिक्षा के क्षेत्र मे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मस्तूरी के शाखा प्रबंधक श्री राजेश पांडे व उद्योगपति व समाज सेवी श्री दीपक गुप्ता को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया |
सभी भैया बहनो ने सरस्वती शिशुमंदिर मे होने वाली प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, सूर्य नमस्कार भी किया गया |बड़ी बहनी जी स्व सुमति जोशी जी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी, उनके कृत्यो को याद किया गया |अनेक भैया बहनो ने अपनी बचपन की स्मृति सब साझा की, इस कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ कविता जोशी ने किया, ज्ञात हो देश विदेश मे बसे भैया बहन इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए |