सेल स्वर्ण जयंती कहानी लेकन प्रतियोगिता-2022 में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान
रायपुर (mediasaheb.com)। स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधिकारियों द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के कला एवं मानविकी अध्ययनशालाए हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया को सम्मानित किया गया।

भारत सरकार के नौ रत्नों में से एक स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता-2022 में हिन्दी संवर्ग में डॉ. कमलेश गोगिया ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नेहरू आर्ट गैलरी, भिलाई में आयोजित समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल वर्क्स) श्री एम.के. राणा द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (एलए पीआर) श्री जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (पीआर) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे, सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) श्री आर.जे. राजू, तथा आर्ट्स क्लब के श्री पी.के. नंदी सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ’’स्वर्ण जयंती कहानी लेखन प्रतियोगिता-2022’’ का आयोजन किया था जिसमें देशभर के रचनाकारों ने हिस्सा लिया था। हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित यह प्रतियोगिता ’’पिछले पांच दशकों में राष्ट्र निर्माण में सेल के योगदान’’ पर केन्द्रित थी। इस प्रतियोगिता के हिन्दी संवर्ग में रायपुर के डॉ. कमलेश गोगिया ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता का आयोजन देशभर के प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कहानियों के माध्यम से पिछले पांच दशकों में राष्ट्र और समाज के निर्माण में सेल की भूमिका को दर्शाया। यह जानकारी मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने दी।