नई दिल्ली (mediasaheb.com)| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के पांच वर्ष पूरे होने के मौके पर सोमवार को कहा कि इससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है। श्री शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा , “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35 ए के ऐतिहासिक निरस्तीकरण के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस परिवर्तनकारी निर्णय ने हाशिए पर मौजूद वर्गों के सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया है।
क्षेत्र के युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक विकास और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को प्रेरित किया है, जिससे शांति और व्यापक विकास को बढ़ावा देने के मोदी सरकार के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है।” उन्होंने कहा , “ हम इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी जी को धन्यवाद देते हैं और क्षेत्र की आकांक्षाओं और परिवर्तनकारी प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करते हैं।” उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने पांच वर्ष पहले आज के ही दिन जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। (वार्ता)
अनुच्छेद 370 हटाये जाने से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ: अमित शाह
By mediasaheb
Previous Articleराज्यपाल रमेन डेका ने नितिन गडकरी से की सौजन्य मुलाकात
Next Article CBI मुकदमे में केजरीवाल को राहत नहीं