एस.एम.सी अस्पताल में हुआ रेलवे के मरीज का दुर्लभ ऑपरेशन (TAVI)
रायपुर (mediasaheb.com), एक 68 वर्षीय महिला सांस लेने में तकलीफ के साथ रेलवे अस्पताल रायपुर से एस.एम.सी हार्ट इंस्टीट्यूट एवं आई वी एफ रिसर्च सेंटर रायपुर में आयी, ईको कार्डियोग्राफी करने पर पता चला कि उनके एओर्टिक वाल्व में परेशानी है, एवं उसे जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है।
चूँकि मरीज की स्थिति एवं उम्र ऐसी नहीं थी कि उसका ऑपरेशन किया जा सके क्योंकि ऑपरेशन होने पर रक्त स्राव की संभावना या वेंटिलेटर से संबंधित इंफेक्शन होने की संभावना अधिक थी, इसलिए हमारे संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी एवं कैथलैब की दक्ष टीम के द्वारा, एक प्रोसीजर TAVI (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट) किया गया, इसमें पैर की नस के माध्यम से एक लंबा ट्यूब हृदय तक ले जाया जाता है इस नली के साथ एक डिलीवरी सिस्टम आता है जिसके माध्यम से वाल्व को हृदय में लगा दिया जाता है, इस प्रोसीजर में लगभग एक घंटे का समय लगता है इस प्रक्रिया के बाद मरीज को 2 दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है एवं रूटीन चेकअप के लिए भी आती है।
एस. एम. सी. हॉस्पिटल के कॉरपोरेट डिप्टी मैनेजर यास्मीन ख़ान ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल रेलवे के मरीज़ों एवं उनके परिजनों का हार्ट संबंधित बीमारियों के उच्च स्तरीय इलाज हेतु प्रतिबद्ध है।