मुंबई, (mediasaheb.com)| दक्षिण भारतीय स्टार राम चरण ने यूवी क्रिएशंस के अपने दोस्त विक्रम रेड्डी के साथ मिलकर नई और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये प्रोडक्शन हाउस ‘वी मेगा पिक्चर्स’ की घोषणा की है। राम चरण ने कहा, “वी मेगा पिक्चर्स एक समावेशी और सहयोगी एन्वॉयरमेंट को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जो विविधता को गले लगाता है और नए नज़रिये का स्वागत करता है। हमारा उद्देश्य मनोरंजन उद्योग में नई और उभरती प्रतिभा के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।” यूवी क्रिएशंस के विक्रम ने कहा, “हम इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए खुश हैं। प्रतिभाशाली कलाकारों, लेखकों, निर्देशकों और तकनीशियनों के साथ सहयोग करके, वी मेगा पिक्चर्स का उद्देश्य कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाना और नए दृष्टिकोण को स्क्रीन पर लाना है।” (वार्ता)
Previous Article‘कान फिल्म फेस्टिवल 2023’ में सनी लियोन ने बिखेरा जलवा
Next Article ज़ुबिन नौटियाल का नया गाना बेवफा से प्यार किया रिलीज