नई दिल्ली (mediasaheb.com)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कानपुर वायु सेना स्टेशन में पूर्व सैनिकों की रैली के साथ आठवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के राष्ट्रव्यापी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री सिंह सर्वोच्च बलिदान और समर्पित सेवा के लिए युद्ध स्मारक पर देश के रणबांकुरों को पुष्पांजलि भी अर्पित श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष तीनों सेनाओं द्वारा यह कार्यक्रम देश भर में 10 स्थानों, श्रीनगर, पठानकोट, दिल्ली, कानपुर, अलवर, जोधपुर, गुवाहाटी, मुंबई, सिकंदराबाद और कोच्चि में मनाया जा रहा है। सिकंदराबाद में कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे। दिल्ली में यह कार्यक्रम मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया जाएगा और इसमें वायुसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख शामिल होंगे।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से अपने-अपने प्रदेशों में इस दिन को मनाने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न हस्तियों को पदक, स्मारिका और मान्यता प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व सैनिकों के लिए एक गीत ‘वी फॉर वेटरन्स’ भी बजाया जाएगा।
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि 1947 के युद्ध में सेना को जीत दिलाने वाले भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था और तब से हर साल पूर्व सैनिकों के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रमों की मेजबानी करके इसे मनाया जाता है।(वार्ता)
Friday, May 9
Breaking News
- कराची समेत पूरा पाकिस्तान कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकता है INS Vikrant जानिए ताकत
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- आज जुमे की नमाज में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए सामूहिक दुआ की जाएगी
- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, 1600 मीटर की दौड़ का समय 30 सेकंड बढ़ाकर 6 मिनट 15 सेकंड किया
- महाकाल की नगरी में अब लव जिहाद की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपयों का इनाम
- जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री में सारंग, धनुष तोप सहित एलएफजी को तेजी से बनाने का काम जारी
- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया
- पर्वतमाला परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में 17 स्थानों पर रोपवे बनाए जाएंगे, अब टेंडर की तैयारी शुरू
- नए पोप का हो गया ऐलान, रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु
- भोपाल में आयोजित होगा 10वां वार्षिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कॉन्फ़्रेंस वैसोकॉन 2025