नई दिल्ली (mediasaheb.com)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले महीने 13 से 17 तारीख तक बेंगलुरू में होने वाले एयरो इंडिया शो की तैयारियों की मंगलवार को यहां समीक्षा की। एयरो इंडिया का आयोजन कर रही शीर्ष समिति की बैठक में श्री सिंह को पांच दिन के इस एयर शो से संबंधित तमाम जानकारी दी गयी। एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया का यह 14 वां संस्करण है जिसका आयोजन 35 हजार वर्ग मीटर में किया गया है। उन्होंने सभी पक्षधारकों से प्रतिभागियों के लिए हर तरह से पुख्ता तैयारी करने को कहा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया 2023 केवल एक आयोजन भर नहीं होगा बल्कि यह देश की रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में बढती ताकत और मजबूत तथा आत्मनिर्भर ‘नये भारत’ के उदय की झलक होगी। वायु सेना के स्टेशन येलाहंका में इस एयर शो का 35 हजार वर्ग मीटर में आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए 731 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। एयरो इंडिया का थीम ‘एक अरब अवसरों का रनवे ’ है। इसके अलावा रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन होगा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक भी होगी।
एयरो इंडिया के दौरान बंधन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा जिसके दौरान अनेक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इसके अलावा शो के सभी पांचों दिन शानदार एयर शो भी किया जायेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी इस बदलाव का सबसे बड़ा वाहक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।(वार्ता)
Sunday, December 10
Breaking News
- अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया व्यापक रोग स्वाथ्य जांच अभियान
- सड़क सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी
- सहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे’
- अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा चलाए जा रहे माइनिंग सरदार दक्षता प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए नौ उम्मीदवार हुए शामिल
- पीईकेबी खदान को नियमित चालू करवाने के पक्ष में ग्रामवासि प्रशासन को आवेदन करेंगे
- कलिंगा विश्वविद्यालय में एएसपी ओएल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का कैंपस ड्राइव
- कलार सिन्हा समाज से 3 विधायक जीतने से समाज का नाम ऊंचा किए
- युवाओं के लिए देश में आगे बढ़ने बेहतरीन अवसर
- एमएसईआईटी, मैट्स यूनिवर्सिटी, में ICAEIAT-2023 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन