रायपुर (mediasaheb.com)| रायपुर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मधुसुदन पुरोहित की पौत्री कुमारी प्रत्युषा पुरोहित पुत्री श्रीकांत मधुलिका पुरोहित ने ” कंचन कोसी पशुपति महोत्सव ” नेपाल 2024 (अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव) में सीनियर कैटेगरी कथक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे शहर का गौरव बढाया है । यह प्रतियोगिता नृत्युधम कलासमिति भिलाई और AIDA के सहयोग से काठमांडू नेपाल में 25.05.2024 को आयोजित की गई । प्रत्युषा शहर के कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा और नृत्यांजली डांस अकादमी रायपुर के संचालक कमलेश कुमार मरकाम (विक्की) की शिष्या है ।
रायपुर की प्रत्युषा ने अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में कथक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
