नई दिल्ली (mediasaheb.com)| भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के इंडी गठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार को लेकर की गयी टिप्पणियों पर आज तीखी प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि जनता अच्छी तरह से समझती है कि श्री मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है तथा आने वाले चुनाव में जनता जनार्दन निश्चित रूप से इसका समुचित प्रत्युत्तर देगी। इसबीच भाजपा के नेताओं अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” जोड़ लिया। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आदि ने अपने एक्स हैंडल पर ये बदलाव कर दिये।(वार्ता)
नरेन्द्र मोदी पर लालू की टिप्पणियों का जनता जनार्दन समुचित प्रत्युत्तर देगी : भाजपा
By mediasaheb