रायपुर, (mediasaheb.com) विकसित भारत अभियान के तहत् मैट्स विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग तथा स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में मैट्स विश्वविद्यालय के पंडरी कैम्पस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत सह समन्नवयक श्रीमती सुमन मुथा ने स्वावलंबी भारत अभियान की विस्तृत भूमिका सबके सामने रखी कि बेरोजगारी दूर करने व उद्यमिता , स्वरोजगार और नवाचार को बढ़ाने के लिए यह अभियान युवाओं को कैरियर हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगा साथ ही अपने क्षेत्र में वरिष्ठ, अनुभवी और सफल उद्यमियों से परामर्श प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगा। डाॅ.इला गुप्ता ने स्वावलंबी भारत अभियान स्वयंसेवक के संदर्भ में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया । इसी कड़ी में श्रीमती मोनिका मिश्रा ने बताया कि स्वयंसेवक को क्षेत्रिय टीम से नियमित सामग्री की उपलब्धता ,उद्यमी विकास कार्यक्रम में प्रवेश जैसी सुविधाये निशुल्क व निरन्तर मिलती रहेगी। सुश्री विद्या साहू कार्यक्रम में उपस्थित रही और उन्होंने मैट्स विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. शाहिस्ता अंसारी व सभी प्राध्यापको के साथ विस्तृत चर्चा की और अधिक से अधिक छात्रो को स्वयंसेवक बनाने का विश्वास दिलाया।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ,महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पण्डा, डीन एकेडमिक डाॅ.विजय भूषण ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन की दिशा में सार्थक कदम बताये। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक ,शोधार्थी तथा विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें